HEADLINES

मणिपुर में पीएलए विद्रोही गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद

मणिपुर में गिरफ्तार विद्रोही और बरामद हथियार एवं विस्फोटकों की तस्वीर।

इंफाल, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने ककचिंग जिले के लांगमीडोंग ममांग लाईकाई से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक कैडर थोकचोम डायमंड मैतेई उर्फ तमथौबा (26) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि वह स्कूल स्टाफ को धमकाने और जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल था।

एक अन्य तलाशी अभियान में चुराचांदपुर जिले के डैंपी रिज क्षेत्र से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इनमें एक .303 राइफल विद मैगजीन, एक स्थानीय निर्मित सिंगल बैरल गन, एक स्थानीय .22 राइफल, दो पंपी, दो 70 मिमी जिंदा कारतूस, चार जिंदा पंपी राउंड, दो आईईडी, चार एंटी-रायट स्टन शेल, दो एसएमसी कार्बाइन मैगजीन, एक बाओफेंग रेडियो सेट, एक बीपी हेलमेट, दो जोड़ी जंगल शूज और एक गोला-बारूद पाउच शामिल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top