Sports

पीकेएल-11: अंतिम समय में मंजीत के आलराउंड प्रदर्शन से यू मुंबा ने बेंगलुरू बुल्स को हराया

यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच का दृश्य

नोएडा, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार रात रिवेंज वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 76वें मैच में अंतिम 10 मिनट तक बेंगलुरू बुल्स जीत की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन फिर मंजीत ने डिफेंस और फिर रेड में अंक लेकर मैच की तस्वीर बदल दी और फंसी हुई बाजी यू मुंबा के नाम कर दी। मुंबा ने यह मैच 34-32 के स्कोर से जीता और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

बुल्स की तारीफ करनी होगी क्योंकि 30 मिनट तक 11 अंकों से पिछड़ रही इस टीम ने 36वें मिनट तक जाते-जाते स्कोर बराबर कर लिया और फिर लीड भी ले ली लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और अंतिम रेड पर डिफेंस की गलती के कारण मैच उसके हाथ से निकल गया। इस मैच को अगर आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमें रेडिंग में 16-16 और डिफेंस में 12-12 अंक के साथ बराबरी पर रहीं।

मुंबा ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती तीन मिनट में ही 5-1 की लीड के साथ बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। सुशील ने हालांकि रिंकू को आउट कर उसे इस स्थिति से निकाला लेकिन अजीत ने नितिन को आउट कर फिर वही स्थिति बहाल कर दी। बुल्स ने हालांकि साहस दिखाते हुए न सिर्फ खुद को फिर इस स्थिति से निकाल लिया बल्कि स्कोर भी 5-7 कर दिया।

शुरुआती 10 मिनट में मुंबा 8-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद रिंकू ने सुशील को आउट कर मुंबा को 3 अंक की लीड दिला दी। 10-6 के स्कोर पर बुल्स के लिए फिर से सुपर टैकल आन था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी और आलआउट होकर 6-15 से पीछे हो गई। इसके बाद हालांकि दोनों टीमों को तीन-तीन अंक मिले और फासला 9 का बना रहा।

बुल्स ने हालांकि हाफटाइम से ठीक पहले स्टुअर्ट सन्नी को लपककर 10-18 के स्कोर के साथ पाला बदला। हाफटाइम के ठीक बाद सोमवीर ने परदीप का शिकार कर लिया और फिर मंजीत ने सनी तथा नवीन को आउट कर स्कोर 21-10 कर दिया। बुल्स ने हालांकि इसके बाद लगातार चार अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी।

इस बीच परदीप रिवाइव हुए और फिर से लपके गए। नवीन ने अजीत को लपक परदीप को फिर रिवाइव करा लिया और इश बार परदीप ने रिंकू का शिकार कर लिया। मुंबा अब चार के डिफेंस में थे जबकि बुल्स फुल हाउस मे थे। इस बीच रोहित ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ फासला 10 का किया और फिर डू ओर डाई रेड पर परदीप का शिकार कर लिया।

10 मिनट बचे थे और मुंबा 27-16 से आगे थे। ब्रेक के बाद अरुल बाबू ने हाई-5 पूरा किया और फिर सुशील ने दो अंक की रेड के साथ फासला 8 का कर दिया। अगली रेड पर सुशील फिर दो अंक लेकर लौटे और स्कोर 22-28 कर दिया। फिर डिफेंस ने मंजीत को लपक मुंबा को आलआउट की ओर धकेला और फिर परदीप ने सफाया कर स्कोर 28-27 कर दिया।

पिछले पांच मिनट में बुल्स ने 2 के मुकाबले 12 अंक हासिल किए औऱ स्कोर 29-29 कर दिया। मुंबा ने डिफेंस के दम पर खेलने का फैसला किया लेकिन सुशील ने कप्तान सुनील को बाहर कर बुल्स को आगे कर दिया। अगली रेड पर रोहित को लपक बुल्स ने मुंबा को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया।

इसी बीच मंजीत ने सुशील को सुपर टैकल कर मुंबा को 32-31 की लीड दिला दी। अब सिर्फ 56 सेकेंड बचे थे। मंजीत रेड पर गए लेकिन अरुल ने उन्हें उपहार में अंक दे दिया। मुंबा दो अंक से आगे थे लेकिन परदीप ने अगली रेड पर एक अंक लेकर स्कोर 32-33 कर दिया। मंजीत को अगली रेड पर वाकलाइन पार करने से रोकना था लेकिन नवीन ने एडवांस टैकल के चक्कर में एक अंक देकर मुंबा की जीत पक्की कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top