Uttar Pradesh

जातिगत जनगणना से देश की सूरत बदलेगी : पीयूष रंजन निषाद

करछना विधायक

प्रयागराज, 01 मई (Udaipur Kiran) । करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद ने मोदी सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि जातिगत जनगणना एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझने में मदद करेगा। इससे सरकार को बेहतर नीतियां बनाने और योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी। जिससे देश की सूरत बदलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार हर निर्णय गरीब कल्याण के उद्देश्य से लेती है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सत्ता लम्बे समय तक कांग्रेस के पास रही, लेकिन उस समय उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई ? इसी के साथ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक-एक करके जनकल्याण के लिए फैसले ले रही है और ये भी उसी क्रम का हिस्सा है।

विधायक ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले के बाद से विपक्ष बौखलाया हुआ है और अनर्गल बयानबाजी करने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले के बाद से जहां पूरे देश में तालियां बज रही हैं, वहीं अब विपक्ष भी मजबूर हो गया है और तालियां बजाकर एक तरह से फैसले का स्वागत कर रहा है। विपक्ष किसी बात को लेकर ढिंढोरा पिटाता है और मोदीजी उसे करके दिखाते हैं। इसीलिए कहा जाता है मोदी है तो मुमकिन है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top