गुवाहाटी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के संसदीय कार्य आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि उन्हें बहिरागत शब्द प्रयोग किए जाने को लेकर आपत्ति है। मंत्री हजारिका आज असम विधानसभा के चालू शरदकालीन सत्र के पहले दिन विधायक अखिल गोगोई बार-बार खिलंजिया (स्थानीय) और बहिरागत शब्द व्यवहार कर रहे थे। इसको लेकर सदन में काफी देर तक माहौल उत्तेजित रहा।
विधायक अखिल गोगोई प्रश्नकाल के बाद सभा स्थगन प्रस्ताव लाते हुए बार-बार खिलंजिया और बहरागत शब्द का उपयोग कर रहे थे। उत्तर देने के लिए उठे मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि उनको बहिरागत शब्द को लेकर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी भारतीय नागरिक बहिरागत नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अखिल गोगोई का लड़का दिल्ली में पढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे भी असम के बाहर रहते हैं। बड़ी संख्या में असम के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं। ऐसे में यदि उन्हें भी वहां बहिरागत कहते हुए उनके साथ भेदभाव किया जाए तो यह ठीक नहीं होगा।
मंत्री के उत्तर के दौरान अखिल गोगोई लगातार बहिरागत, मारवाड़ी, बिहारी आदि शब्दों का उच्चारण करते हुए व्यंग्य करते रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय