BUSINESS

एफटीए पर बातचीत जारी रहने के बीच सोमवार को ओमान जाएंगे पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल का फाइल फोटो

-भारत और ओमान के व्यापार मंत्री एफटीए बातचीत की प्रगति की समीक्षा करेंगे

नई दिल्ली, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 27-28 जनवरी को दो दिवसीय ओमान दौरे पर रहेंगे। गोयल मस्कट यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 27-28 जनवरी, 2025 को ओमान का दौरा करेंगे। केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री के साथ फिक्की और ओमान वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के बीच संयुक्त व्यापार परिषद की बैठक के लिए एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक गोयल इस यात्रा के दौरान ओमान सल्तनत के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री महामहिम कैस बिन मोहम्मद बिन मूसा अल-यूसेफ के साथ 11वीं संयुक्त आयोग की ओमान के मस्कट में होने वाली बैठक (जेसीएम) में भाग लेंगे। उनकी यात्रा ओमान के साथ व्यापार एवं निवेश संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए है।

वाणिज्‍य मंत्री के ओमान यात्रा के दौरान उद्योग और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के अलावा सुल्तान बिन सलीम अल हबसी, वित्त मंत्री और सीईपीए के लिए मंत्रिस्तरीय समिति के अध्यक्ष, महामहिम शेख डॉ अली बिन मसूद अल सुनैदी, अध्यक्ष, विशेष आर्थिक क्षेत्र और मुक्त क्षेत्र सार्वजनिक प्राधिकरण (ओपीएजेड) के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण से मिलने की भी उम्मीद है।

उल्‍लेखनीय है कि ओमान के साथ भारत का व्यापार एवं निवेश संबंध बेहतर रहा है। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 2023-2024 के दौरान 8.94 अरब यूएस डॉलर से अधिक रहने का अनुमान है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top