Bihar

पीपराकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उद्घाटन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करते विधायक

पूर्वी चंपारण, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के पीपराकोठी प्रखंड में नर्सरी के समीप सात करोड़ 40 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने वर्चुअल मोड में किया। जिसके बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन फीता काटकर किया।

मौके पर विधायक कुमार ने बताया कि महात्मा गाँधी की कर्म भूमि इस चम्पारण के राष्ट्रीय स्तर के चौराहा पीपराकोठी में इस अस्पताल के निर्माण से आम जनता को काफी सहुलियत होगी।उल्लेखनीय है,कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीस बेड का बनाया गया है। जिसके ग्राउंड फ्लोर में रजिस्ट्रेशन काउंटर, दो ओटी, काउंटर, एक्सरे, अल्ट्रासॉउन्ड, लैब, ओपीडी के लिए छह अलग अलग कमरे बने हैं। इसमें छः विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ कुल 11 चिकिसक होगे हालांकि वर्तमान में मात्र तीन चिकिसक ही है।

विधायक ने कहा कि शीघ्र ही इस स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार यादव, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, पीएचसी प्रभारी डा शिवानी गुप्ता, बीडीओ मोहिनी कश्यप, सीओ सुनील कुमार, डा धनंजय कुमार, स्वस्थ प्रबन्धक सर्वेंद्र कुमार सुधांशु, डा. मनीष कुमार, प्रधान लिपिक आलोक कुमार, बीसीएम शिल्पी कुमारी, डब्लूएचओ के राजीव रंजन, राजू सिंह पटेल, रविन्द्र सहनी, कामेश्वर चौरसिया, लवकिशोर निषाद, पंसस रितज गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, योगी मांझी, अखिलेश पांडेय, गुंजन जायसवाल, मनीष कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top