
ग्वालियर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के एनसीसी ओटीए परिसर में बुधवार को पिपिंग सेरेमनी हुईय़ सेरेमनी में पहले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दीक्षांत परेड की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि के तौर पर एनसीसी पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और एनसीसी के ब्रिगेडियर कमांडेंट जितेंद्र शर्मा ने 122 प्रशिक्षणार्थियों को भव्य पिपिंग सेरेमनी में रैंक प्रदान किए। साथ ही अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष शपथ दिलवाई गई जिसके तहत सभी प्रशिक्षणार्थियों ने एनसीसी के नियमों पर अमल करने की शपथ ली।
पिपिंग सेरेमनी किये जाने के पश्चात इन महिला एनसीसी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष कर्नल इतिका सूरी, प्रशिक्षण अधिकारी ( समन्वय) एवं मेजर प्रतिभा तिवारी, प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा शपथ दिलवाई गई जिसके तहत सभी प्रशिक्षणार्थियों ने एनसीसी नियमों पर अमल करने की शपथ ली। 122 प्रशिक्षणार्थियों को भव्य दीक्षांत परेड में रैंक प्रदान किए गए।
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मैं इस परेड में शामिल होने आया हूं। ऐसी 123 बेटियां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ क्योंकि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। चाहे 24 घंटे सीमा की सुरक्षा हो या विमान सेवा हो या स्पेस का क्षेत्र, मेडिकल, इंजीनियरिंग, खेल, कला का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में देश की बेटियां आगे हैं।
उन्होंने परेड को संबोधित करते हुए एएनओ से एनसीसी नियमों पर अमल करने एवं एनसीसी कैडेट्स को उचित मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षाणार्थी को अनुकरणीय परेड, त्रुटिहीन उपस्थिति और अपने प्री- कमीशन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंनें सभी अनुदेशात्मक और प्रशासनिक कर्मचारियों को भी विशेष बधाई दी जिन्होंने उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये अथक परिश्रम किया है।
वुमेन को आगे बढ़ाना उद्देश्य
ब्रिगेडियर कमांडेंट जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे पास ग्वालियर एनसीसी ओटीए की स्थापना की गई है। इसके दो उद्देश्य है। एक NCC एसोसिएट, एनसीसी कैंडिडेट को ट्रेनिंग देना। और उसके साथ एक और जो बड़ा उद्देश्य है वह वुमेन अंपायर मेंट है। हमारे एनसीसी में पूरे देश भर से 122 एनसीसी एसोसिएट कैंडिडेट प्रशिक्षण लेने आई थी। यह कैंडिडेट देश भर के 28 जगह से आए हैं। यहां पर आकर इन्होंने 45 दिन की कड़ी ट्रेनिंग ली है, जिसका नतीजा है वुमन, नारी शक्ति किस तरह से आगे बढ़ रही है।
इनको मिले यह पदक
कनिष्ठ स्कन्ध की मेरिट क्रम में प्रथम होने पर एनसीसी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर राजस्थान निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर संजना राठौर को प्रदान किया गया। कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिए एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर अश्विनी राठौर को प्रदान किया गया । एनसीसी विषयों में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये शर्मा कप मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर पूजा को प्रदान किया गया।
विशेष कौशल प्रदर्शन के लिये कमांडेंट का स्वर्ण पदक केरला एवं लक्ष्यद्वीप निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर सुनीता हुड्डा को प्रदान की गई। नेतृत्व विशेषता एवं प्रेरणा प्रदर्शन के लिये लीडरशिप ट्रॉफी दिल्ली निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर अंजली तोमर को प्रदान की गई। परेड को कमान करने के लिये कमांडेंट का स्वर्ण पदक एनईआर निदेशालय की थर्ड ऑफिसर निआगथि आज़म को प्रदान किया गया। चैम्पियनशिप बैनर अहिल्याबाई कंपनी को प्रदान किया गया जिसे दिल्ली निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर प्रवीन ने प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
