अजमेर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । मदार इलाके में पाइप फैक्ट्री व गोदाम में रविवार देर रात आग लग गई। कुछ ही मिनट में विकराल हुई आग में लाखों का सामान जल गया। आग की सूचना पर गोदाम मालिक और स्थानीय लोगों ने आस पड़ोस की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अग्निशमन कार्यालय के अनुसार नाकामदार में प्रतीक जैन के गोदाम में रविवार रात में आग लग गई। सूचना पर दमकल पहुंची और चार दमकल की मदद से करीब दाे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चला है। सूचना मिलने पर अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोदाम के बाहर खड़े लोगों को एक तरफ करते हुए यातायात सुचारु कराया। इस दौरान आसपास से गुजरने वाले वाहनों के सवार लोग सड़क पर जमा हो गए। गोदाम मालिक व स्थानीय लोगों ने जलती गोदाम में से कुछ सामान निकालने का प्रयास किया। लेकिन आग की तपन और लपटें तेज होने के कारण आग बुझाने के प्रयास नाकाफी रहे। इस दौरान बाकी आधे गोदाम तक आग फैल गई। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित