RAJASTHAN

पिंकसिटी प्रेस  क्लब ने की पत्रकारों पर हमले की निंदा

पिंकसिटी प्रेस  क्लब ने की पत्रकारों पर हमले की निंदा

जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर। टोंक जिले के देवली—उनियारा विधानसभा क्षेत्र के अलीगढ़ टोल प्लाजा के पास कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की पिंकसिटी प्रेस क्लब ने कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही हमला करने वाले लोगों की तुरंत गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करने, उपकरण नुकसान की क्षतिपूर्ति करने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।

14 नवम्बर 2024 को पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में पिंकसिटी प्रेस क्लब बैठक का आयोजन किया गया। जहां क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली के नेतृत्व में प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं क्लब सदस्यों ने इस घटनाक्रम पर आक्रोश जताते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों की गिरफ्तारी कर उन पर कठोर कार्यवाही करने की जाएं। साथ ही उपकरण नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाएं। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का पुरजोर समर्थन किया। बैठक में तय किया गया कि इसके लिए पहले राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर इस मांगों पर सरकार स्तर पर सकारात्मक पहल नही होती है तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस बैठक में क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार एल.एल.शर्मा,क्लब सदस्य संदीप दहिया समैत कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे।

बैठक में क्लब कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, डॉ. मोनिका शर्मा,शालिनी श्रीवास्तव, ओमवीर भार्गव, नमो नारायण अवस्थी, संजय गौतम,सिद्धार्थ उपाध्याय समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top