जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का नौवां संस्करण इस वर्ष 15 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस बार की थीम “रन फॉर जीरो हंगर” के माध्यम से समाज में भूख के खिलाफ जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखा गया है। वेदांता द्वारा आयोजित इस मैराथन में प्रतिभागियों को 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी दौड़ के विकल्प दिए गए हैं। इच्छुक धावक 30 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को विशेष पदक और टी-शर्ट भी प्रदान की जाएगी।
जिसके चलते मानसरोवर स्थित सिटी पार्क जयपुर में एक प्रोमो रन के साथ मैराथन के प्री-इवेंट गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। जिसमें 400 से अधिक रनर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में पिंक सिटी रनर्स का विशेष सहयोग रहा जिसमें पिंक सिटी रनर्स के कोर सदस्य, राजेश दुरेजा और धर्मीर यादव ने फ्लैग ऑफ कर रन की शुरुआत की और प्रसिद्ध अल्ट्रा रनर महेश ने रन से पहले प्रतिभागियों को वॉर्म-अप कराया। धावकों ने सिटी पार्क में 10 किमी और 5 किमी की दूरी पूरी की। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा दौड़ने के टिप्स भी दिए गए, जिससे नए और अनुभवी धावकों को आने वाले साप्ताहिक आयोजनों के लिए प्रेरित किया गया।
‘रन फॉर जीरो हंगर’ के माध्यम से, प्रत्येक किलोमीटर की दौड़ के लिए, वेदांता अपनी सामाजिक प्रभाव शाखा, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों को पोषित करेगी और पशुओं को खाना खिलाएगी। पूरे भारत में आधुनिक आंगनबाड़ियों के नेटवर्क, नंद घर के बच्चों और पशु कल्याण के लिए एक स्थायी और स्केलेबल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध संगठन, द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन (टाको) द्वारा समर्थित पशुओं को इस पहल से लाभ होगा।
—————
(Udaipur Kiran)