RAJASTHAN

शराब पीकर प्लेन उड़ाने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा पायलट

जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एक पायलट शराब पीकर चार्टर प्लेन उड़ाने के लिए मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया। इस घटनाक्रम की जानकारी उस समय लगी जब पायलट फाइनल सिक्योरिटी पर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने पायलट का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पायलट को विमान उड़ाने से रोक दिया। इसके बाद वैकल्पिक पायलट के माध्यम से फ्लाइट का संचालन किया गया।

मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की निजी कंपनी का चार्टर विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाला था। सुबह तकरीबन 9 बजकर 15 मिनट पर फाइनल सिक्योरिटी चेक के लिए पायलट एयरपोर्ट पहुंचा था। पायलट के नशे में होने के कारण चार्टर विमान उड़ाने से रोक दिया गया। इसकी वजह से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाला चार्टर विमान अपने निर्धारित वक्त 9.30 बजे नहीं उड़ पाया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हैदराबाद जाने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए। उन्होंने पायलट पॉजिटिव होने की जानकारी एयरलाइंस कंपनी को दी। इसके बाद 2 घंटे बाद निजी एयरलाइंस कंपनी द्वारा वैकल्पिक पायलट भेज जयपुर से चार्टर विमान को हैदराबाद भेजा गया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पायलट से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दवाई ली थी। इसकी वजह से उसका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि इस पूरे मामले की फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top