WORLD

दुर्घटनाग्रस्त सौर्य एयरलाइंस के एकमात्र जीवित विमान का पायलट अस्पताल से डिस्चार्ज

Captain Manish Shakya

काठमांडू, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल पर 24 जुलाई को सौर्य एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान में जिन्दा बचे एक मात्र व्यक्ति विमान के पायलट को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के बाद पायलट कैप्टन मनीष शाक्य का काठमांडू मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा था, जहां उनके स्वास्थ्य में थोड़ी सुधार होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया।

काठमांडू मेडिकल कॉलेज के चेयरपर्सन डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि उनके इलाज में रहे चिकित्सकों के सलाह पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। रीढ़ की हड्डी में हुए सफल ऑपरेशन के बाद पायलट मनीष शाक्य के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आने और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के अलावा कोई अंदरूनी घाव या जख्म नहीं होने से उन्हें डिस्चार्ज किए जाने की बात डॉ. शर्मा ने कही है।

केएमसी की मेडिकल डाइरेक्टर डॉ. मीना थापा ने बताया कि दुर्घटना के बाद अस्पताल लाए गए कैप्टन शाक्य की आंख, नाक में भी चोटें आई थी लेकिन दवा से ही वह ठीक हो गया। उन्होंने बताया कि रीढ़ की हड्डी में थोड़ा फ्रैक्चर हुआ था, जिसे ऑपरेशन के बाद ठीक कर दिया गया है। डॉ. थापा ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें फिजियोथैरापी कराने की सलाह भी दी है।

(Udaipur Kiran) / पंकज दास / सुनीत निगम

Most Popular

To Top