RAJASTHAN

सामूहिक पिंडदान के लिए गयाजी रवाना हुआ तीर्थयात्रा दल

Mass Pind Daan

सिंधु सामूहिक सेवा समिति के तत्वावधान में 13वीं यात्रा

उदयपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिंधु सामूहिक सेवा समिति के तत्वावधान में 65 श्रद्धालुओं का दल बुधवार को गयाजी (बिहार) के लिए रवाना हुआ। यह दल 13वें सामूहिक पिंडदान के लिए जा रहा है।

समिति के जगदीश निचलानी ने बताया कि इस पवित्र यात्रा का आयोजन समिति के समर्पित सदस्यों श्याम निचलानी, महेश राजानी और मानसी खतुरिया के नेतृत्व में किया गया है। यह यात्रा हिंदू धर्म में पितरों की आत्मा की शांति के लिए की जाती है। गयाजी में सामूहिक पिंडदान शुक्रवार 22 नवंबर को होगा। जत्था 24 नवंबर को उदयपुर लौटेगा।

उदयपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को विदाई देने के लिए समिति के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी उपस्थित थे। इनमें किशन तलरेजा, ओमप्रकाश आहूजा, हरीश तनवानी, पवन आहूजा, अनुप भंभानी, राहुल निचलानी, अजय निचलानी, जुबिन खतुरिया और लक्षिता साधवानी सहित कई गणमान्यजन शामिल थे।

सिंधु सामूहिक सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह समिति के तत्वावधान में आयोजित 13वीं सामूहिक पिंडदान यात्रा है। समिति ने इसे सफल और सुगम बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए हैं, जिससे समाज में पितृ तर्पण और धर्म परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़ सके। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु गयाजी के पवित्र स्थलों का भ्रमण करेंगे और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधिवत कर्मकांड सम्पन्न करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top