Uttrakhand

धामी सरकार के निर्णय का तीर्थ पुरोहितों ने किया स्वागत

रुद्रप्रयाग, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । धामी सरकार के उत्तराखंड के चारों धामों के नाम पर कोई भी ट्रस्ट या मंदिर नहीं बनाने निर्णय का केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज ने स्वागत किया है। साथ ही प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष पंडित विनोद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में अच्छा निर्णय लिया है कि उत्तराखंड के चारों धामों के नाम पर कही भी कोई मंदिर या ट्रस्ट नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से चारों धामों के तीर्थ पुरोहित बेहद खुश हैं।

दरअसल, दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ ट्रस्ट दिल्ली नाम की संस्था केदारनाथ मंदिर का प्रतीकात्मक मंदिर बनाना चाहती थी। दस जुलाई को संस्था ने मंदिर निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया था। केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों, साधु-संतों और केदारघाटी की जनता को जब इस बात का पता चला तो आंदोलन शुरू हो गया। सरकार के विरोध में तीन दिनों तक केदारनाथ धाम सहित पूरी केदारघाटी में जनांदोलन चला। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में इस प्रकार का कोई मंदिर कोई भी संस्था नहीं बनाएगी।

प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि केदारनाथ धाम सहित उत्तराखंड के चारों धामों के नाम पर कही भी कोई मंदिर या फिर ट्रस्ट नहीं बनेगा और इस दिशा में नया कानून भी बनाया जायेगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Rohit Dimri / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top