भाेपाल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार काे सड़क किनारे खड़ी एक मारूति वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार में ब्लास्ट हाे गया। धमाके से वैन के टुकड़े लगभग 40 से 50 फीट हवा में उड़े।सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ऐशबाग थाना क्षेत्र में फातिमा बी की मस्जिद के पास मंगलवार दाेपहर काे एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार में ब्लास्ट हो गया। धमाके से कार के टुकड़े करीब 40 से 50 फीट हवा में उड़े।
ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल कार में आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे