बेमेतरा/रायपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) ।बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र में झांकी गांव के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में 21 मजदूर घायल हो गए जिनमें छह मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई है।घायल नौ मजदूरों का इलाज नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।जबकि गंभीर रूप से घायल 06 मजदूरों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य जुटी है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर पिकअप वाहन से सारंगपुर एवं चरगांव से मजदूरी करने बोईरकचरा के सब्जी फार्म जा रहे थे। झांकी से पिकअप वाहन वापस बेमेतरा की ओर जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और पिकअप पलट गई।इस हादसे में कुल 21 मजदूर घायल हुए , जिनमें से कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आई है। जबकि गंभीर रूप से घायल 06 मजदूरों को इलाज लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। घटना के बाद नवागढ़ के एसडीएम मुकेश कुमार और तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं।अधिकारियों ने घायल मजदूरों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा