Jharkhand

अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद

जप्त बीयर

दुमका, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित दुमका जिले के शिकारीपाड़ा अंतर्गत चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने शराब की खेप को बरामद किया है। प्याज लदे पिकअप के अंदर से भारी मात्रा में शराब के केन बरामद किए हैं। मौके से पिकअप के साथ ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बिहार नंबर का एक पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले अंतर्गत रामपुरहाट की ओर से आ रहा था। झारखंड सीमा के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस को देखते ही वह तेज रफ्तार से भागने लगा। इसी क्रम में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस ने पिकअप वाहन में लदा 300 बोतल बियर बरामद किया है। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार चालक अमरेश चौरसिया को जेल भेज दिया गया है । वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top