कोलकाता, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। एनएन 36 नंबर रेलगेट पर तेज रफ्तार से गुजरने की कोशिश कर रही एक पिकअप वैन रेलगेट से टकराकर पटरियों के बीच पलट गई, जिससे राजधानी एक्सप्रेस को करीब आधे घंटे तक रोका गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे अधिकारियों ने वैन को हटाया, जिसके बाद ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू हुआ।
घटना गुरुवार दोपहर की है, जब गुवाहाटी से आ रही डाउन राजधानी एक्सप्रेस के आने की सूचना पर रेलगेट कर्मी बैरियर बंद करने जा रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने रेलवे फाटक को पार करने की कोशिश की, लेकिन बैरियर से टकराकर वह सीधे रेलवे ट्रैक पर पलट गई। राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और धूपगुड़ी स्टेशन अधीक्षक मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो इस घटना से स्तब्ध थी। रेलवे कर्मियों ने तुरंत वैन को ट्रैक से हटाने का काम शुरू किया और लगभग 30 मिनट बाद ट्रेन का परिचालन सामान्य हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने समय पर ब्रेक नहीं लगाया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पिकअप वैन के चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर