
वडोदरा, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वडोदरा जिले के डभोई तहसील के गोपालपुरा गांव में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों बाइक से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। घटना के बाद पिकअप वैन चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार वडोदरा के डभोई के गोपालपुरा गांव में शुक्रवार को पीकअप वैन और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। बाइक पर 3 मित्र सवार थे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें 2 की घटनास्थल पर जबकि एक अन्य व्यक्ति की वडोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल में इलाज शुरू होने से पहले मौत हो गई। मृतकों में पुलिसकर्मी मुकेश सनाभाई राठवा भी शामिल है। वह कपुराई थाने में पुलिसकर्मी के रूप में तैनात था। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
