RAJASTHAN

कोहरे के कारण बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पिकअप-ट्रक भिड़े, दो की मौत

बीकानेर-अजमेर हाईवे पर नागौर में हुआ हादसा।

जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । नागौर के मारवाड़ मूंडवा में बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे-58 पर सोमवार सुबह पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई। कोहरे के कारण हुए इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। घायलों को मूंडवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बड़माता मंदिर के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई। पिकअप में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मूंडवा थानाधिकारी सुमन बुंदेला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पिकअप में फंसे पांच लोगों को एंबुलेंस की मदद से मूंडवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि ड्राइवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसा हुआ था। उसे क्रेन की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मूंडवा अस्पताल में कुचेरा निवासी सुरेश (26) पुत्र पापालाल सांखला तथा रमजान (27) पुत्र फतेह मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। वहीं राकेश (25) पुत्र चेनाराम गुर्जर निवासी गोतेड़ी, हुक्माराम (28) पुत्र बलदेवराम निवासी कुचेरा, कमल (24) पुत्र श्रवणराम कुचेरा तथा सुनील (23) पुत्र पापालाल सांखला निवासी कुचेरा को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top