
लखीमपुर खीरी, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मझगईं थाना क्षेत्र में दुकान से घर आ रहे युवक की बाइक को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची मझगईं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार निघासन तहसील के मझगईं थाना क्षेत्र के संदीप कुमार 28 वर्ष पुत्र मेवालाल निवासी सेमरहिया नौगवां में होटल चलाते थे। रविवार की शाम करीब साढ़े नौ बजे संदीप कुमार होटल से अपने घर जा रहे थे। सलीमाबाद के पास सामने से आ रही मुर्गियों से भरी पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे मझगईं थाने के दरोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह, मुश्ताक खान, सिपाही रवि गंगवार, सुभाष ने शव को कब्जे में लेकर घर वालों को घटना की जानकारी दी।
उप निरीक्षक मुश्ताक खान ने बताया कि मृतक की जेब से 4540 रुपए और एक मोबाइल मिला है, जिन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पिकअप को थाने में खड़ा करवा लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
