कैथल, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए स्टाफ ने चीका से रविवार को अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त किया है। गाड़ी के अंदर से 46 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने गुहला थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान धर्मेंद्र निवासी टटीयाना और महिपाल निवासी भुना के रूप में हुई है।
आरोपी धर्मेंद्र काफी समय से चीका के एक ठेके पर नौकरी कर रहा है। जबकि दूसरा आरोपी महिपाल भी शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है।
सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धर्मेंद्र व महिपाल चीका की तरफ से एक पिकअप में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुहला चीका स्थित एक सरकारी स्कूल के पास गाड़ी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज