Madhya Pradesh

दमोह : मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक महिला की मौत, 24 घायल

मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

दमोह, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार सुबह मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 24 मजदूर घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्कूल की बस से जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर थाना प्रभारी चंदन सिंह भी पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार हादसा रनेह पटेरा मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे सिंगरामपुरा के पास हुआ। वाहन पलटते ही मजदूरों में चीख पुकार मच गई। मृतिका की पहचान कटनी जिले के सलैया गांव की सरोजबाई पति हीरा सिंह (52) के रूप में हुई है। घायलों में रश्मि, कविता, हीरा, आनंद, निजाम, खज्जू, सकून समेत अन्य मजदूर शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए एक निजी स्कूल बस से सभी घायलों को हटा अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी का इलाज जारी है। थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम राकेश मरकाम, एसडीओपी प्रशांत सुमन, नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल भी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की। डॉक्टरों के अनुसार चार मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी घायल मजदूर कटनी क्षेत्र के सलैया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है और घायलों को हरसंभव सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है।

हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन के अनुसार, सभी मजदूर कटनी जिले के सलैया गांव से दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र के तिदनी गांव फसल कटाई के लिए जा रहे थे। सूचना मिलते ही हटा एसडीएम राकेश मरकाम और थाना प्रभारी चंदन सिंह भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top