HimachalPradesh

पिकअप और कैंटर की टक्कर, दो खच्चरों की मौत, चालक घायल

नाहन, 01 मई (Udaipur Kiran) । वीरवार सुबह नाहन-कुम्हारहट्टी नेशनल हाईवे पर बनाह की सैर के पास एक पिकअप और कैंटर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप पलट गई जिससे दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों वाहन चालकों को चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में खच्चर लादकर नाहन की ओर ले जाया जा रहा था जबकि कैंटर सराहां की दिशा से आ रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पलट गई और उसमें सवार खच्चरों की जान चली गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायल चालकों की पहचान योगेश और शहबाज के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top