Uttar Pradesh

फ़िज़िक्स वाला के 141 शहरों में होंगे 203 सेंटर्स

वार्ता करते

-लॉन्च करेगा 77 नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स

प्रयागराज, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू) उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। यहां प्रयागराज में लगभग 5800 बच्चे पढ़ते हैं, जिसमें से 350 बच्चे ऐसे हैं जो मात्र एक रुपया फीस देकर पढ़ रहे हैं। क्योंकि उन्हें अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाना है। इसीलिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है।

यह बातें पीडब्लू के सहायक जनरल मैनेजर गौरव कुमार एवं बिजनेस हेड आमिर हसन फारूकी ने बुधवार को सिविल लाइन स्थित विद्यापीठ सेंटर पर पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इससे पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे।

उन्होंने बताया कि पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स दो मॉडल्स में बंटे हैं-विद्यापीठ और पाठशाला। विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड हैं, जहां छात्र क्लासरूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ’दो-टीचर सिस्टम’ है, जहां एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। अंत में उन्होंने कहा “पीडब्लू में, हम हमेशा छात्रों की ज़रूरतों और उनकी भलाई को प्राथमिकता देते हैं। नए सेंटर्स खोलकर हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लम्बी दूरी तय न करनी पड़े।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top