कानपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । भौतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसकी सहायता से प्रकृति की सारी जटिल जानकारियां हासिल होती है। इन जानकारियों को और भी ज्यादा करीब से जानने और छात्रों काे भौतिकी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दो दिवसीय समस्या समाधान सत्र के समापन पर शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कही।
छत्रपति शाहू जी महराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के भौतिकी विभाग और शिक्षा सोपान और सोपान ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय समस्या समाधान का समापन हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि भौतिकी एक ऐसा विषय है जो हमें प्राकृतिक जगत की गहराइयों को समझने में मदद करता है। समस्या समाधान सत्र जैसे आयोजन छात्रों को विषय की गहराई में जाने और समस्याओं का समाधान करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस सत्र में पूरी तरह से भाग लेकर अपने ज्ञान और कौशल को विकसित करने पर जोर दें। ये सत्र विशेष रूप से बीएससी छात्रों को आईआईटी जैम और एनजीपी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों और स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आरके द्विवेदी के साथ-साथ संकाय और विवि के कई विभागों के छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap