नाहन, 29 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों पच्छाद (अ0जा0), नाहन, श्री रेणुकाजी (अ0जा0), पांवटा साहिब, और शिलाई में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है। यह पुनरीक्षण 29 अक्तूबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने बताया कि आज 29 अक्तूबर को सभी मतदान केंद्रों और संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के कार्यालयों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। मतदाता 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक अपने मतदान केंद्रों और संबंधित कार्यालयों में मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर सकते हैं और आवश्यक दावे तथा आपत्तियाँ दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए विशेष अभियान भी 9-10 नवम्बर और 23-24 नवम्बर को चलाया जाएगा।
दावे और आपत्तियों का निपटारा 24 दिसम्बर तक किया जाएगा, और 6 जनवरी, 2025 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
वर्मा ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों तथा एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालयों में निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा। मतदाता सूचियों में संशोधन के लिए फॉर्म 6, 7, और 8 के माध्यम से दावे और आपत्तियाँ दर्ज की जा सकती हैं।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर