CRIME

सोशल मीडिया पर असलहा के साथ फोटो वायरल, आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

फिरोजाबाद, 6 मई (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना युवक को भारी पड़ा है। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक का अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल हुआ। यह फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इधर जैसे ही यह फोटो पुलिस की जानकारी में आया तो पुलिस ने युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

थानाध्यक्ष बसई मोहम्मदपुर विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान राजेश पुत्र पप्पू निवासी गांव मड़ुआ थाना बसई मोहम्मदपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश को सोमवार रात मोहम्मदपुर मोड से मजार की तरफ से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी युवक को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top