Haryana

फरीदाबाद में मतदान केंद्र के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

वोट डालते समय फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला शख्स राहुल चौधरी

फरीदाबाद, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में रविवार को हुए निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान एक युवक मतदान केन्द्र में मोबाइल लेकर घुस गया। उसने वोट डालते समय का फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। जानकारी अनुसार, वोटिंग के दौरान का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक का नाम राहुल चौधरी है। जिसे वार्ड नंबर-36 से कांग्रेस ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया था। राहुल चौधरी ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। राहुल चौधरी ने सेक्टर-16 के एक मतदान केंद्र के अंदर से वोट डालते हुए, फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। ईवीएम पर बटन दबाते हुए उनकी यह फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है। राहुल चौधरी ने फेसबुक पर यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘लाइफ में पहली बार बीजेपी को वोट दिया है, डॉक्टर प्रवीण बत्रा जोशी विल बी फस्र्ट सिटिजन ऑफ फरीदाबाद मेयर फरीदाबाद।’ इतना ही नहीं, उन्होंने फरीदाबाद के जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील व कांग्रेस से जुड़े संजीव चौधरी समेत 6 लोगों को टैग भी किया। प्रशासनिक चुनाव नोडल अधिकारी सतबीर सिंह मान ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाना नियमों का उल्लंघन है। वायरल तस्वीर की जांच की जाएगी अगर किसी ने नियम तोड़ा है तो उस पर कार्रवाई होगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top