RAJASTHAN

फोन टैपिंग विवाद : भाजपा ने किरोड़ीलाल मीणा को भेजा कारण बताओ नोटिस

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया

जयपुर, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । फोन टैपिंग विवाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता को लेकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

गाैरतलब है कि पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के आमागढ़ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मेरी जासूसी हो रही है, फोन टैप किया जा रहा है।

मीणा के इन आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था, क्योंकि विपक्ष ने विधानसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था। सीएम से जवाब मांगते हुए जमकर नारेबाजी की थी। इसे सरकार की अंदरूनी कलह का मामला बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। भाजपा नेतृत्व ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ की ओर से मीणा को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आप भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजस्थान विधानसभा के लिए सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। आप राजस्थान सरकार में मंत्री भी हैं।

आपने पिछले दिनों मंत्री परिषद से त्यागपत्र की सूचना प्रकाशन के लिए उपलब्ध करवाई एवं सार्वजनिक रूप से बयान देकर भाजपा नीत सरकार पर आपके टेलीफोन टेप कराने का आरोप लगाया, जो असत्य है। आपने सार्वजनिक रूप से उपरोक्त बयान देकर भारतीय जनता पार्टी व भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कृत्य किया। आपका यह कृत्य भारतीय जनता पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासन भंग की परिभाषा में आता है।

नोटिस में आगे कहा गया कि आपके इस बयान को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासनहीनता माना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है। आप नोटिस में वर्णित आरोपों का तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा यह समझा जाएगा कि आपको आरोप के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है।

गाैरतलब है कि मीणा ने गुरुवार को जयपुर के आमागढ़ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मेरी जासूसी हो रही है। फोन टैप किया जा रहा है। पिछली सरकार में भी ऐसा हुआ था, लेकिन मैंने चकमा दे दिया था। अब फिर से वही हो रहा है।

जब मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामलों को उजागर किया, तो सरकार ने मेरी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन जब मैंने परीक्षा रद्द करने की मांग की तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। उल्टा मेरे खिलाफ सीआईडी लगा दी गई और फोन टैपिंग शुरू कर दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top