Uttrakhand

फिलिप्स एजुकेशन ने उत्तराखंड में अडवांस्ड मैनुफैक्चरिंग के ग्रेजुएट्स को किया सम्मानित 

प्रमाण के साथ छात्र।

देहरादून, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फिलिप्स एजुकेशन ने उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी में हरिद्वार स्थित अडवांस्ड मैनुफैक्चरिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स (COE) में अपने छात्रों के नए बैच की ग्रेजुएशन का जश्न मनाया। यह केंद्र उद्योग जगत की आवश्यकता के अनुरूप अत्याधुनिक कौशल प्रदान करता है और छात्रों को प्रीमियम मैनुफैक्चरिंग कंपनियों में अच्छी नौकरियां हासिल करने में सक्षम बनाता है।इस अवसर पर फिलिप्स एजुकेशन के प्रेसिडेंट रक्षित केजरीवाल ने कहा कि यह प्रोग्राम छात्रों को उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार तैयार करता है, जिससे उन्हें अच्छे रोजगार अवसर मिलते हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी में किए गए प्रयासों पर गर्व व्यक्त किया।अडवांस्ड मैनुफैक्चरिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स, जो सितंबर 2023 में स्थापित हुआ था, आईटीआई ग्रेजुएट्स को आधुनिक मैनुफैक्चरिंग, ऑटोमेशन, 3D प्रिंटिंग और रोबोटिक्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान करता है। इसके परिणामस्वरूप 100 से अधिक ग्रेजुएट्स को जानी-मानी कंपनियों में नौकरियां मिलीं, जिनका शुरुआती वेतन सामान्य आईटीआई ग्रेजुएट्स की तुलना में दोगुना है।इस प्रशिक्षण केंद्र की सफलता को देखते हुए, जल्द ही तीन नए सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स स्थापित किए जाएंगे। इनमें दो सेंटर सहसपुर और एक बझपुर में होंगे, जो राज्य में युवाओं को और अधिक रोजगार और कौशल के अवसर प्रदान करेंगे। कौशल विकास और रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुना ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास राज्य की प्रगति और औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।इस कार्यक्रम को सरकार और वर्ल्ड बैंक द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया गया है और यह मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र में कौशल की खामियों को दूर करने, रोजगार बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top