Uttar Pradesh

प्रधान डाकघर में फिलाटेली दिवस का किया गया आयोजन , कई स्कूल के बच्चो ने लिया भाग

प्रधान डाकघर में फिलाटेली दिवस का किया गया आयोजन , कई स्कूल के बच्चो ने लिया भाग

जौनपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी मंडल के अंतर्गत जौनपुर के प्रधान डाकघर में मंगलावर को फिलाटेली दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के रजा डी.एम. इंटर कॉलेज, राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज एवं विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कुल, जगदीशपुर के बच्चों ने भाग लिया। अधीक्षक डाकघर, राम केवल चौहान के निर्देशानुसार बच्चों को डाकघर के सभी अनुभाग व विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। इसके साथ ही सभी बच्चो को डिजिटल दुनिया में पोस्टकार्ड के महत्त्व को बताया गया एवं पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र, को पत्र लिखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इसके साथ ही विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कुल, जगदीशपुर में ढाई आखर पत्र लेखन का आयोजन किया गया। जिसमे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से लेखन का आनंद डिजिटल युग में पत्रों का मह्त्व थीम पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल, लखनऊ प्रदेश को सम्बोधित करते हुए पत्र लिखा गया। जिसमे उक्त स्कूल के सभी बच्चों द्वारा भाग लिया गया। इस मौके पर अधीक्षक डाकघर, जौनपुर मंडल आर.के. चौहान ने बताया कि डाकघर द्वारा ऐसे ही कई प्रतियोगिता जैसे दीन-दयाल स्पर्श योजना, ढाई आखर, फिलाटेली क्विज़ करवाया गया। जिससे बच्चो को विभाग के प्रति उत्सुकता एवं जानकारी बढ़ती है। ढाई आखर पत्र लेखन में परिमंडल स्तर पुरस्कार राशि क्रमश: प्रथम- रु 25,000, द्वितीय-10,000 एवं तृतीय-5,000 निर्धारित है तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्रमश: प्रथम 50000 रू, द्वितीय 25,000 एवं तृतीय 10,000 निर्धारित है। उपरोक्त मौके पर स. डाक अधीक्षक बी.के. शर्मा, पोस्टमास्टर सत्यप्रकाश मिश्रा डी.ओ.पी.एल.आई. ऋषिकेश चौहान, कार्यालय सहायक , रवि रंजन, राहुल चौहान व अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top