West Bengal

भूमिगत टंकी से 1.4 करोड़ की फेंसिडिल बरामद, बीएसएफ का बड़ा ऑपरेशन

कोलकाता, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मझदिया कस्बे के नागहटा इलाके में बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं वाहिनी ने एक भूमिगत स्टोरेज टंकी से 62 हजार 200 फेंसिडिल की बोतलें बरामद की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत एक करोड़ 40 लाख 58 हजार 444 है। इस कार्रवाई को तस्करों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बीएसएफ की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि 24 जनवरी 2025 को बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि नागहटा इलाके में भूमिगत टंकियों में भारी मात्रा में नशीली दवाओं को छिपाया गया है। इस जानकारी के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने सीमाचौकी टूँगी के पास संगठित घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान में बीएसएफ जवानों और स्थानीय पुलिस ने सावधानी और रणनीतिक ढंग से कार्रवाई की। खोज के दौरान तीन भूमिगत स्टोरेज टंकियों का पता चला। इनमें से दो टंकियां घने बगीचों के बीच छिपी हुई थीं, जबकि एक टंकी एक झोपड़ी के नीचे बनाई गई थी। टंकियों को खोलने पर फेंसिडिल की बोतलों से भरी पेटियां मिलीं।

फेंसिडिल की इतनी बड़ी मात्रा मिलने से यह साफ हो गया कि इस क्षेत्र में तस्करी का एक बड़ा और संगठित नेटवर्क सक्रिय है। बीएसएफ के मुताबिक, बरामद खेप तस्करों की योजनाबद्ध साजिशों का प्रमाण है।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने इस सफल ऑपरेशन की सराहना करते हुए इसे जवानों की सतर्कता और प्रतिबद्धता का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि तस्करों के इस नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने और इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए और भी कदम उठाए जा रहे हैं।

जब्त की गई फेंसिडिल को कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। बीएसएफ ने तस्करी रोकने के लिए अपनी कार्रवाई तेज करने और सीमा पर निगरानी बढ़ाने का संकल्प दोहराया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top