
जयपुर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल ने
नगर परिषद सभागार कुचामन में डीडवाना-कुचामन एवं नागौर जिले में
पेयजल की वर्तमान स्थिति, गर्मियों में पेयजल की उपलब्धता एवं संभावित
स्थिति एवं नहरबंदी के दौरान आपूर्ति की जानकारी ली और अधिकारियों को
आवश्यक कार्रवाई के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गर्मियों के
मौसम के मद्देनजर पेयजल प्रबंधन के लिए गंभीरता से कार्य करने तथा नियमित
एवं सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जलदाय
मंत्री ने बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत पेयजल सम्बन्धित
समस्याओं के त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण करने तथा पेयजल प्रबंधन और
वितरण तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने
क्षेत्रवार पेयजल आपूर्ति एवं प्रबंधन तथा नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति
व्यवस्था की जानकारी ली तथा पेयजल स्त्रोतों व विकल्पों के बारे में भी
चर्चा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से ट्यूबवेल, हैंडपंप,कुओं एवं
बावड़ी की मरम्मत व उनके रख रखाव के बारे में चर्चा करते हुए ग्रामीण
क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। इस
दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता
है और इस कार्य के लिए बजट की कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने अधिकारियों को
राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्य करने तथा जल जीवन मिशन का कार्य समय पर
पूर्ण करने, शेष रहे गांवों को जोड़ने व गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले
ठेकेदारों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल से
संबंधित अन्य विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत
समीक्षा कर व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला प्रमुख
भागीरथ चौधरी, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, मकराना विधायक जाकिर हुसैन, डीडवाना विधायक युनुस खान, मकराना प्रधान सुनीता
भींचर, जितेंद्र सिंह जोधा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्रवार
पेयजल आपूर्ति की समस्या एवं प्रोजेक्ट्स संबंधित कार्यों के सफल
क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया, जिस पर पीएचईडी
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
दिए तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग व
पूर्ण कार्यों का संयुक्त भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राज्य बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों की क्रियान्विति समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिला कलक्टर
डीडवाना-कुचामन पुखराज सेन, जिला कलक्टर नागौर अरुण कुमार
पुरोहित, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता
रामचंद्र राड सहित सभी संबंधित अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित
रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
