भीलवाड़ा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के मंत्री कन्हैयालाल ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जल जीवन मिशन, अमृत-2 सहित विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजी बाई, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल और भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले के पीएचईडी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि राज्य सरकार पेयजल से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर है और प्रदेश की जनता को पानी के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि जनता के पैसे का सदुपयोग कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और राज्य में सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हमारा लक्ष्य राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं देना और उनके जीवन स्तर को सुधारना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से करें और नई तकनीकों का उपयोग कर विभागीय कार्यों को सुधारे।
बैठक में विभाग के अधिकारियों ने वर्तमान गतिविधियों, जल जीवन मिशन, अमृत-2 सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंत्री कन्हैयालाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें, साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों में सुधार लाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पीएचईडी मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य में समयसीमा को एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 12 लाख नए कनेक्शन प्रदान किए हैं और शेष लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ निरंतर समीक्षा की जा रही है।
मंत्री कन्हैयालाल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर पेयजल सेवाएं प्रदान करना है, और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद