Haryana

हिसार : गुरु जंभेश्वर विवि में फार्मेसी विभाग व इकोनोमिक्स विभाग को मिले नए अध्यक्ष

फार्मेसी विभाग नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा का स्वागत करते पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित्रा सिंह एवं अन्य सदस्य।

टीम वर्क व शोध परियोजनाओं पर रहेगा फोकस

हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग में प्रो. सुनील शर्मा व इकोनोमिक्स विभाग में डा. अश्वनी ने अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने प्रो. सुनील शर्मा व डा. अश्वनी को बधाई दी और कहा कि दोनों ही अध्यक्ष अच्छे अध्यापक व शोधकर्ता होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में भी कुशल हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष अपने-अपने विभागों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

प्रो. सुनील शर्मा व डा. अश्वनी ने नई जिम्मेदारी देने के लिए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार व्यक्त किया। प्रो. सुमित्रा सिंह का फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रो. सुनील शर्मा को विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से विभाग को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। इस से पहले भी प्रो. सुनील शर्मा विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर चुके हैं। प्रो. सुनील शर्मा एक अनुभवी शिक्षक और विद्वान हैं। इकोनोमिक्स विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एनके बिश्नोई ने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अश्वनी का स्वागत किया है और उन्हें नए कार्यभार के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल, खेल विभाग के डीन प्रो. दलबीर सिंह व विभाग के सदस्य उपस्थित रहे। विभाग के सभी संकाय सदस्यों और विभाग के कर्मचारियों ने डॉ. अश्वनी को बधाई दी और विभाग के भविष्य के प्रयासों में पूर्ण सहयोग के लिए अपनी सहमति व्यक्त की है।

डॉ. अश्वनी ने विश्वविद्यालय की समग्र बेहतरी के लिए विभाग द्वारा पहले से तय किए गए लक्ष्यों को जारी रखने के लिए संकाय और कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया। नए अध्यक्ष ने विभाग में शोध आधारित शिक्षण सीखने के माहौल को बढ़ावा देने और देश में अर्थशास्त्र अनुशासन के अग्रणी विभाग का दर्जा हासिल करने का विजन रखा है। उन्होंने संकाय सदस्यों और पीएचडी विद्वानों को गुणवत्तापूर्ण प्रकाशन तैयार करने में हर संभव सहायता प्रदान करने और नीति आयोग, भारतीय आर्थिक विकास, राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद आदि सहित भारत के प्रमुख थिंक टैंक के साथ अनुसंधान सहयोग करने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top