Uttar Pradesh

शवदाह गृह होने से फाफामऊ वासियों को मिलेगा लाभ : महापौर 

शवदाह गृह होने से फाफामऊ वासियों को लाभ मिलेगा महापौर गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोरोना काल के समय व्यक्ति शव को गंगा जी में ही छोड़ देता था, जिसको संज्ञान लेते हुए सोमवार को इस शवदाह गृह का लोकार्पण हुआ। यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना है स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रयाग अभियान के तहत इसे तीन करोड रुपए की लागत से शवदाह गृह का निर्माण कराया गया और जिसका लोकार्पण आज किया गया। इसका लाभ फाफामऊ वासियों समेत जनपद के अन्य ग्रामीणों को भी मिलेगा। यह बात सोमवार को फाफामऊ में नगर निगम द्वारा निर्माण कराए गए विद्युत शवदाह का लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा।

उन्होंने कहा कि फाफामऊ घाट पर फाफामऊ के तरफ से आने वाले लोगों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता था शवदाह गृह होने से लोगों की असुविधा कम होगी, जिससे लोगों को अधिक समय का लाभ मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि शवदाह गृह निर्माण कार्य के लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद निशा गुप्ता, बबलू रघुवंशी , मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार, अवर अभियंता अजीत, योर अभियंता विद्युत आर के लाल, जेई आरके मिश्रा , सुरेंद्र यादव, तारावती देवी सूबेदार भारतीय, प्रमोद आरती मौर्य, धीरेंद्र केसरवानी , मंशु केसरवानी, श्याम बाबू गुप्ता,गिरीजेश मिश्रा, राजू पाठक, मंशू केसरवानी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top