Haryana

पीजीआई कर्मचारियों ने जयहिंद सेना प्रमुख से लगाई मदद की गुहार, ठेकेदार पर वेतन नहीं देने का आराेप

फोटो कैप्शन 3आरटीके5 : कर्मचारियों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते जयहिंद सेना प्रमुख नवीन -------------

जयहिंद ने दी चेतावनी 12 नवंबर तक कर्मचारियों की समस्या का सरकार करे समाधान, अन्यथा आंदोलन करने पर होगे मजबूर

रोहतक, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीजीआईएमएस में अलग-अलग पदों पर कार्यरत सैकड़ाें कच्चे कर्मचारी रविवार को सेक्टर छह में जयहिंद सेना प्रमुख नवीन के पास पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई। कर्मचारियों ने बताया कि सरकार ने हरियाणा में ठेका प्रथा बंद करने की घोषणा की हुई है और सरकार द्वारा अब एचकेआरएन के तहत सभी विभागों में भर्ती किया जा रहा है, लेकिन जिस कंपनी ने पीजीआई में ठेका लिया हुआ है उस कंपनी के द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।

कर्मचारियों ने बताया कि जयहिंद सेना प्रमुख नवीन को बताया कि एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दी जा रही है जबकि ठेकदार के द्वारा उन्हें कम सैलरी दी जा रही है, जिससे ठेकदार द्वारा करोड़ो रु का घोटाला किया जा रहा है और उनकी कई महीनों की सैलरी भी बकाया है, जो ठेकदार द्वारा नहीं दी जा रही है। जयहिंद सेना प्रमुख ने कर्मचारियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए 12 नवंबर तक सरकार को अल्टीमेटम दिया और कि अगर कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जयहिंद सेना आंदोलन करने पर मजबूर होगी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील की कि वह तुंरत इस मामले में संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों की समस्या का समाधान करे। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी कर्मचारियों की हितों के लिए आवाज उठाने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top