RAJASTHAN

एमडीएस विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्रों पर सामग्री रवाना, 20 फरवरी से हैं पीजी की परीक्षाएं

एमडीएस विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्रों पर सामग्री रवाना, 20 फरवरी से हैं पीजी की परीक्षाएं
एमडीएस विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्रों पर सामग्री रवाना, 20 फरवरी से हैं पीजी की परीक्षाएं

अजमेर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की स्नातकोत्तर परीक्षाएं 20 फ़रवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने सोमवार को छह जिलों के 27 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र और अन्य परीक्षा सामग्री विधिवत रूप से विघ्नहर्ता मंगलकर्ता श्रीगणेश के पूजन के साथ रवाना की। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने बताया कि कुलपति कैलाश सोडानी के निर्देशन में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 16 विषयों के प्रश्नपत्र और संबंधित परीक्षा सामग्री सभी 27 परीक्षा केंद्रों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भेजी गई है। केंद्राधीक्षकों को परीक्षाएं समयसारिणी के अनुसार पारदर्शी और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कुलसचिव प्रिया भार्गव और वित्त नियंत्रक नेहा शर्मा ने गणेश पूजन के बाद परीक्षा सामग्री के वाहन अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, ब्यावर और कुचामन के लिए रवाना किए।

डॉ. टेलर ने बताया कि रीट परीक्षा 27 और 28 फ़रवरी को आयोजित होने के कारण विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं मार्च में कराई जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top