Chhattisgarh

पेट्रोल टैंकर और कैप्सूल वाहन में टक्कर, दाे गंभीर

हादसे की तस्वीर

कोरबा/सक्ति, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सक्ति जिले के हसौद थानांतर्गत ग्राम मालदा में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर और कैप्सूल वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेट्रोल टैंकर का चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर केबिन में फंसे हुए चालक को बाहर निकाला। दोनों घायलों का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर रायगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान हसौद की तरफ से आ रही कैप्सूल वाहन से उसकी टक्कर हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में कैप्सूल वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों घायलों को जैजैपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top