CRIME

पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ 78 हजार रुपये की लूट 

संबंधित थाना की फाइल फोटो

कानपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पनकी थाना अंतर्गत रतनपुर में बने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर ने लूट आरोप लगाते हुए पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित के मुताबिक सोमवार की रात जब पेट्रोल पंप बंद कर रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहा था तभी पनकी कटरा रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक सवार तीन लड़के पीछे से आये और उन्होंने चाकू से उसके शरीर में कई जानलेवा वार करते हुए 78 हजार रुपये से भरा बैग छीन कर भाग गए। पीड़ित द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर इलाके में बने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में कल्याणपुर के रहने वाले हीरा प्रसाद मैनेजर की नौकरी करते हैं। सोमवार की दिन रात वह पेट्रोल पंप का कलेक्शन लेकर ई ब्लॉक पनकी के रहने वाले पैट्रोल पम्प मालिक अमित नारायण के घर 78 हजार रुपए से भरा बैग देने जा रहे थे, लेकिन पनकी कटरा रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक सवार तीन लड़के पीछे से बैग छीना और चाकुओं से हमला कर भाग गए निकले।

उधर इस मामले को लेकर एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार काे बताया कि पीड़ित पेट्रोल पंप मैनेजर हीरा प्रसाद की शिकायत के बाद जब कल्याणपुर स्थित उनके घर जाकर देखा गया तो वह पूरी तरह से स्वस्थ्य दिखाई दिए। जबकि उन्होंने कहा था कि लूट करने आये लड़कों ने उन पर चाकुओं से हमला किया था। लेकिन उसके शरीर में चोट के एक भी निशान नहीं मिले। फिलहाल पीड़ित मैनेजर की शिकायत पर मुदकमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top