Punjab

पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल व डीजल, सरकार ने बढ़ाई वैट दरें

चंडीगढ़, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता पर एक बोझ डाल दिया है। पंजाब में अब पेट्रोल व डीजल महंगा मिलेगा। गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरें बढ़ा दी हैं।

बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य में पैट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। लोगों पर महंगाई का बोझ लादने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे जो पैसा आएगा, उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा। पंजाब में इस समय पेट्रोल औसतन 97.03 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। नई दरों के बाद पेट्रोल 97.64 रुपये तथा डीजल 88.26 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपये प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह डबल सब्सिडी हो रही थी, जिसे सरकार ने बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार की हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की स्कीम जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top