HEADLINES

आईसी 814-द कंधार हाईजैक पर रोक की मांग वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट से वापस

दिल्ली हाई कोर्ट

नई दिल्ली, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज आईसी 814-द कंधार हाईजैक पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट से वापस ले ली गई है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरीज में एक डिस्क्लेमर लगाकर कंधार हाईजैक में शामिल आतंकियों के नामों का सही विवरण बता दिया है।

यह याचिका सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि आतंकवादियों को हिंदू नाम देकर उनकी वास्तविक पहचान को गलत नाम से पेश किया गया है। याचिका में कहा गया था कि नेटफ्लिक्स की सीरीज आईसी 814-द कंधार हाइजैक 1999 की घटना में शामिल आतंकियों की वास्तविक पहचान छिपा कर फिल्म को प्रस्तुत किया गया है।

वेब सीरीज आईसी 814-द कंधार हाइजैक 24 दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरण की घटना पर आधारित है। इस विमान में 154 यात्री और क्रू मेंबर्स यात्रा कर रहे थे। इस विमान को काठमांडू से दिल्ली के लिए आना था लेकिन जैसे ही इस विमान ने उड़ान भरी 40 मिनट के अंदर इसे आतंकियों ने हाईजैक कर लिया। हाईजैक करनेवाले आतंकियों का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिद्दीन से था। इस विमान को अफगानिस्तान के कंधार की ओर मोड़ दिया गया जो कि उस समय की तत्कालीन तालिबान के नियंत्रण में था।

विमान के हाईजैक होने के बाद आठ दिन तक चले घटनाक्रम के दौरान आतंकियों ने मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को छोड़ने की मांग की। भारी दबाव और अपहृत यात्रियों के जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार आतंकियों को छोड़ने पर राजी हुई थी। तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह खुद आतंकियों को छोड़ने कंधार गए थे।

वेब सीरीज आईसी 814-द कंधार हाइजैक का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है, जो नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज में विजय वर्मा, नासिरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और अन्य कलाकारों ने काम किया है। इस वेब सीरीज में आतंकियों के बारे में तथ्यों को तोड़ मरोड़ करने का आरोप है। इसमें आतंकियों के नाम शंकर और भोला हैं। इन नामों पर आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि आतंकियों की वास्तविक पहचान छिपाई गई है, जो इस्लामी चरमपंथी समूहों से जुड़े हुए थे। इसे लेकर एक्स पर बायकॉट नेटफ्लिक्स हैशटैग से अभियान चलाया गया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top