HEADLINES

संभल हिंसा की जांच एसआईटी से कराने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संभल हिंसा मामले में जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। दाखिल जनहित याचिका में पुलिस प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है। याचिका स्थानीय लोगों के हित को देखते हुए जनहित में दाखिल किया गया है।

याचिका में मांग की गई है कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी से जांच कराई जाए। जनहित याचिका में फायरिंग, बर्बरता में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। कहा गया है कि हाईकोर्ट वहां के जिलाधिकारी व एसपी के साथ सम्बंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच एसआईटी से कराए।

याचिका में सर्वे से लेकर हिंसा की पूरी घटना की विस्तृत जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। याचिका आनंद प्रकाश तिवारी की तरफ से दाखिल किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top