West Bengal

कलकत्ता हाईकोर्ट में सहकारी बैंक चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की याचिका

केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ)

कोलकाता, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में एक सहकारी बैंक के चुनाव में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) की तैनाती को लेकर मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।

यह याचिका पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड के आगामी चुनाव के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए स्वपन बेरा ने दायर की। मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगणनम और न्यायमूर्ति चयाली चटर्जी की खंडपीठ ने याचिका को स्वीकार किया है और इस सप्ताह कभी भी इस पर सुनवाई हो सकती है।

पिछले साल दिसंबर में इसी बैंक के चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएपीएफ की तैनाती की गई थी। साथ ही चुनावी गड़बड़ियों को रोकने के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। इसी आधार पर अब स्वपन बेरा ने फिर से केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।

याचिका में दावा किया गया है कि 29 मार्च को होने वाले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा हिंसा की आशंका है, जिसे रोकने के लिए सीएपीएफ की तैनाती जरूरी हो गई है। अगर हाईकोर्ट याचिका को स्वीकार कर लेता है और केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश देता है, तो यह राज्य में किसी सहकारी बैंक के चुनाव में तीन महीने के भीतर दूसरी बार सीएपीएफ की तैनाती होगी।

दिसंबर में कांथी को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान मतदान से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 14 मतदान केंद्रों में कुल 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। उस समय मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई थी, ताकि भीड़ न जुट सके।

तब सीएपीएफ के साथ-साथ औसतन 60 राज्य पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। पूर्व मेदिनीपुर भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का गृह जिला है। उनके छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी वर्तमान में कांथी लोकसभा सीट से सांसद हैं, जिसके तहत कांथी को-ऑपरेटिव बैंक आता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top