नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूरी दिल्ली में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भारतीय न्यायिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के दिल्ली पुलिस के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पुजारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। धारा 163 के तहत पांच या उससे ज्यादा लोगों को एक साथ एकत्र होने पर रोक है।
कालकाजी मंदिर के पुजारी सुनील ने याचिका दायर कर कहा है कि 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। ऐसे में इस समय का काफी धार्मिक महत्व है। ऐसे में किसी भी धार्मिक आयोजन के दौरान लोगों का जुटना इस आदेश की वजह से प्रभावित होगा। ऐसा होना याचिकाकर्ता के साथ-साथ उन लोगों के अधिकारों का उल्लंघन होगा जो नवरात्र के आयोजन में शामिल होना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस का ये आदेश संविधान के अनुच्छेद 14,19,21 और 25 का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस का ये आदेश किसी भी आपात स्थिति की ओर इंगित नहीं करता है और एक तरह ये एक कर्फ्यू जैसा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा