Maharashtra

ठाणे जिले में साढ़े 4 लाख बच्चों को देंगे कीटनाशक दवाएं 

मुंबई, 29नवंबर (Udaipur Kiran) । 4 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय एंटीसाइड दिवस के अवसर पर ठाणे जिले में एक अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ठाणे अशोक शिंगारे और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ठाणे रोहन घुगे ने आज सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक पात्र लाभार्थी को कृमि या कीट नाशक गोली देकर इस अभियान की प्रभावी ढंग से योजना बनानी चाहिए।

इस अभियान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक से 19 वर्ष तक के चार लाख 56 हजार 352 बालक-बालिकाओं को कृमि नाशक गोली खिलायी जायेगी ।. इन कृमि के कारण बच्चों और किशोरों में एनीमिया, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, मतली, भूख न लगना आदि का खतरा होता है। इसलिए इस खतरे से बचने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंगाधर पारगे. ने कृमिनाशक गोली लेने की अपील की है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंगाधर पारगे के तकनीकी मार्गदर्शन में एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त भागीदारी एवं समन्वय से गोलियाँ देकर 2024 (मॉप अप दिवस) मनाया जायेगा।

ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 1 हजार 911 आंगनबाड़ियों, 1 हजार 541 सरकारी स्कूलों, 255 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, 71 आश्रम स्कूलों, 398 निजी स्कूलों और 37 तकनीकी संस्थानों और कॉलेजों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।

1 से 19 वर्ष के बीच अंबरनाथ तहसील में 1 लाख 59 हजार 060 अपेक्षित लाभार्थी, भिवंडी तहसील में 1 लाख 05 हजार 291 अपेक्षित लाभार्थी, कल्याण तहसील में 50 हजार 183 अपेक्षित लाभार्थी, मुरबाड तहसील में 50 हजार 275 अपेक्षित लाभार्थी, 91 हजार 543 शाहपुर तहसील और कुल ठाणे में अपेक्षित लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में 4 लाख 56 हजार 352 लाभार्थी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top