लखनऊ, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रेल मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी 20 प्रतियोगिता में कार्मिक और संरक्षा विभाग के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। संरक्षा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। संरक्षा विभाग की तरफ से अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा आर.एल. यादव ने 30 बॉल पर तीन चौकों की मदद से 21 रन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बालेंद्र पाल ने 51 बॉल पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 55 रन और अमित कुमार ने 19 बॉल पर तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए।
कार्मिक विभाग की तरफ से अनिल श्रीवास्तव ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट, मृगेन्द्र सिंह ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट और सुनील वर्मा ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। 145 रनों को लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर पाँच विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
कार्मिक विभाग की तरफ से सुनील ने 18 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन, अनिल श्रीवास्तव ने 35 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन और विनोद मौर्य ने 30 बॉल पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से शानदार विस्फोटक 56 रन बनाए। संरक्षा विभाग की तरफ से असलम परवेज ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं नित्यानंद, ऋषि और पवन सिंह को एक—एक विकेट प्राप्त हुआ। 30 बॉल पर शानदार 56 रन बनाने वाले और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कार्मिक विभाग को मैच जीतने वाले विनोद मौर्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल भट्ट के द्वारा दिया गया। इस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच परिचालन और विद्युत टीआरडी विभाग के बीच कल 17 दिसम्बर 2024 को खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र