अलीपुरद्वार, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गैंडे के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार सुबह अलीपुरद्वार-1 प्रखंड के पश्चिम शिमलाबाड़ी इलाके में घटी है। घायल व्यक्ति का नाम अचिरुद्दीन मियां बताया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह चिलापाता जंगल से निकलकर एक गेंडा मक्का के खेत में छिपा हुआ था। मवेशी चराने के दौरान मक्के खेत में छिपे गेंडे ने अचानक अचिरुद्दीन पर हमला कर जगंल में प्रवेश कर गया जिससे अचिरुद्दीन घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अचिरुद्दीन को पहले पंचकोलगुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। उन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
