CRIME

कोलकाता में हथियारों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

गिरफ्तार शख्स
बरामद‌ हथियार

कोलकाता, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए शहर के बैठक खाना रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शनिवार गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के चतरा जिले के एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और कोलकाता पुलिस की टीम ने 53 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल खान को शनिवा‌र रात हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली।

मोहम्मद इस्माइल खान, जो चतरा के केतारीवार गांव के निवासी हैं और साथ ही कोलकाता के पटवार बागान लेन, राजाबाजार में भी रहते हैं। उसके पास से तीन सिंगल शॉट फायरआर्म, दो सात एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, आठ एमएम के 50 जिंदा कारतूस और 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल हो सकता है और इसे लेकर एक मामला एसटीएफ थाने में दर्ज किया गया है।

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस वी सोलोमन नेशा कुमार ने रविवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की है और बताया कि आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिशें हो रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top